गुरू पूर्णिमा पर चंदूपुरा गांव में किया गया पौधारोपण

भिण्ड, 13 जुलाई। आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल और विकलांग बल के राज्य सचिव सौरभ बघेल ने मिलकर एक हजार 101 पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम की प्रथम चरण की शुरुआत दंदरौआ धाम मन्दिर के श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज के सानिध्य में किया गया था। द्वितीय चरण का पौधारोपण कार्यक्रम मंगलवार को चंदूपुरा गांव में किया गया।
इस अवसर पर बदन सिंह बघेल और सौरभ बघेल ने कहा कि हमें प्रकृति ने अनेक प्रकार की औषधियां, फल-फूल जैसा अनमोल खजाना दिया है। हम प्रकृति का ऋण कभी भी अदा नहीं कर सकते, लेकिन प्रकृति को हरा-भरा बनाने एवं वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए हम संपूर्ण भारत के निवासी एक पेड़ का रोपण करें तो हम प्रदूषण से मुक्त तो होंगे ही और दूसरा लाभ हमें यह मिलेगा कि हम सब निरोग रहेंगे। हम सब साथी अपने जन्मदिन एवं विवाह की वर्षगांठ पर और अनेक उत्सव पर पौधों का रोपण कर सकते हैं। उन्होंने युवा साथियों से भी आग्रह किया कि आप पौधारोपण कार्यक्रम में जरूर भागीदारी करें, जिससे हम इस मुहीम को निरंतर चला सके। कार्यक्रम में समाजसेवी रामप्रकाश यादव, रविन्द्र बघेल, सूरज शर्मा, विनीत शर्मा, श्याम थापक, राजवीर बघेल, अंकित शर्मा, शशिकांत शर्मा और चंदूपुरा के ग्रामीण बंधु उपस्थित रहे।