भिण्ड, 12 जुलाई। रौन में संचालित कुशवाह क्लीनिक संचालक पुष्पेन्द्र सिंह की क्लीनिक अवैध होने की कई शिकायतें प्राप्त होने के कारण मंगलवार को जिला छापामार दल में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके व्यास, जिला हौम्योपथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार इंदौरिया एवं सहायक ग्रेड-तीन विवेक शर्मा द्वारा उक्त क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। संबंधित के पास कोई मान्य दस्तावेज न होने के कारण कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को शील्ड किया गया तथा संबंधित को नोटिस जारी कर वैधाानिक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि इस प्रकार की फर्जी क्लीनिक के संबंध में यदि आपको कोई सूचना मिले तो कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भिण्ड को तत्काल सूचित करें या फिर अपने नजदीकी पुलिस थाने में इनकी एफआईआर दर्ज कराएं।