पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 24 जुलाई। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में समाजसेवी स्व. उग्रसेन भैयाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रृद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ सर्वधर्म प्रार्थना के किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने स्व. भैयाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत समाजहित में कार्य करते हुए महान समाजसेवी की भूमिका निभाई। जरूरतमंदों को सहयोग करना उनका मुख्य कार्य रहा। पौधा रोपण, जल संरक्षण जैसे कार्यों में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनों ने स्व. भैयाजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर मोहर सिंह, कप्तान सिंह, बलराम सिंह, विनोद सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राजीव राजावत आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।