भिण्ड, 24 जुलाई। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में ग्राम देहगांव में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अजयशंकर शर्मा ने की।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक को याद किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने संबोधित करते हुए कहा कि आजाद हिंद फौज की झांसी रानी रेजीमेंट की कप्तान लक्ष्मी सहगल ने देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ एवं आजाद भारत में वैज्ञानिक धर्मनिरपेक्ष जनवादी शोषण रहित समाज स्थापित हेतु संघर्ष किया था। इस अवसर पर श्रीमती अशरीता जोसेफ ने शिक्षकों को शोषण के खिलाफ मुखर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सूरजभान सिंह गुर्जर ने किया। इस मौके पर शिक्षक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।