सट्टा लगवाते एक आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 जुलाई। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ओमेश्वर मन्दिर के पास ऊमरी से पुलिस ने सट्टा लगवाते हुए कए व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 4(ए) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि ओमेश्वर मन्दिर मन्दिर के पास एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 320 रुपए नगदी एवं हाथ की लिखी सट्टे की पर्ची व पेन जब्त किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राघवेन्द्र पुत्र राजेश सिंह यादव निवासी चितनिया मोहल्ला, वार्ड क्र.12 ऊमरी बताया है।

नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर कार्रवाई

देहात थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम मंगदपुरा में जाकर सुनील छैना भण्डार पर सैम्पलिंग कराई गई। इसके उपरांत शहर के मरघट वाली गली में स्थित शिशुपाल भदौरिया की दूध डेयरी पर सैंपलिंग की गई। साथ ही ग्राम मानपुरा में करू नरवरिया की डेयरी पर दूध से भरे वाहन क्र. एम.पी.30 जी.1218 में रखी दूध की भरी दो टंकियों से सैम्पलिंग की गई। उक्त करीब 600 लीटर दूध बदबूदार एवं खटास आने पर नष्टीकरण कराया गया।

दो घण्टे में नाबालिग लड़की को ढूंढा

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में फरियादी शनिवार को भारत सिंह नरवरिया निवासी ग्राम कल्याणपुरा की शिकायत पर उनकी 17 वर्षीय नावालिग लड़की को पुलिस टीम के माध्यम से लड़की के मोबाइल लोकेशन के आधार पर रामजानकी मंदिर बजरिया भिण्ड से दो घंटे के अंदर ढूंढने में सफलता हासिल कर ली। लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।