प्रथम चरण का मतदान आज, चुनाव गतिविधियों पर नजर रखेगा हाईटेक ड्रोन

कलेक्टर एवं एसपी ने सामग्री वितरण कार्य का किया अवलोकन

भिण्ड, 24 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन हेतु शा. महाविद्यालय लहार एवं शा. उत्कृष्ट उमावि रौन में सामग्री वितरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, तहसीलदार नवीन भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान 25 जून को जनपद पंचायत लहार की 65 ग्राम पंचायत के 287 मतदान केन्द्रों पर तथा मिहोना (रौन) की 35 ग्राम पंचायतों के 158 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। जिला भिण्ड अंतर्गत त्री-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में जनपद लहार एवं मिहोना (रौन) में मतदान दिनांक 25 जून को होगा। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने जनपद पंचायत रौन के 10 अति संवेदनशील मतदान लोकेशन तथा जनपद पंचायत लहार के 10 अति संवेदनशील मतदान लोकेशन की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी। उक्त की निगरानी ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम तथा पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी। जनपद पंचायत रौन की सभी 96 मतदान लोकेशन तथा जनपद पंचायत लहार सभी 172 मतदान लोकेशन पर वीडियोग्राफर उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा लगातार वीडियोग्राफी के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। एक उच्च गुणवत्ता वाला ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। जिसकी रेंज ड्रोन कंट्रोल रूम से सात किमी तक होगी तथा उक्त परिधि में आने वाले मतदान केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी वीडियो एवं फोटोग्राफी के माध्यम से की जाएगी।

पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण अंतर्गत 25 जून को लहार एवं मिहोना (रौन) में मतदान को निष्पक्ष, भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दृष्टि से क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के साथ पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी कर रहे हैं।

संबंधित क्षेत्र में रहेगा अवकाश

राज्य शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में मतदान दिवस में जिले के संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 25 जून, एक और आठ जुलाई को मतदान होगा।