एमजेएस तथा जैन महाविद्यालय में विधिक
भिण्ड, 24 जून। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के अध्यक्ष अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा शा. एमजेएस कॉलेज तथा जैन महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने उपस्थित कॉलेज स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के अंतर्गत मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता पात्र व्यक्तियों को प्रदान किए जाने का उल्लेख करते हुए बताया कि हमारा संविधान सभी नागरिकों को समान रूप से न्याय पाने का अधिकार देता है। न्याय पाने के इसी अधिकार का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित विधि छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में आम जनमानस और जिविसेप्रा भिण्ड के मध्य कड़ी बनने का आह्वान किया गया जिससे कि समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ और समुचित तरीके से मिल सके।
दुबे ने जैन महाविद्यालय में आयोजित शिविर में एसिड अटैक विषय पर चर्चा करते हुए उपस्थित जनों को दण्ड प्रावधानों अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 और इसके समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एमजेएस कॉलेज के विधि विभाग अध्यक्ष डॉ. केके रायपुरिया, डॉ. अनूप श्रीवास्तव तथा जैन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता जैन, एनसीसी प्रभारी प्रो. संजय राणा तथा फ्रंट ऑफिस कोर्डिनेटर जिविसेप्रा भिण्ड इन्द्रसिंह उपस्थित रहे।