भिण्ड, 24 जून। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित सीमा शिवाजी पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित की गई। जिसमें स्कूल संचालकों में आक्रोश जताया कि कस्बे क्षेत्र में बगैर मान्यता प्राप्त हुए स्कूल चल रहे हैं, नगर में कई स्कूल ऐसे भी हैं, जो बगैर टीसी के बच्चों को प्रवेश दे रहे हैं। इसको लेकर संचालकों का कहना है कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि क्षेत्र में स्कूलों की जांच कराई जाए। बैठक में दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू, प्रदीप पवैया, सुरेन्द्र कुशवाहा, अरविंद सिंह सेंगर, गयाप्रसाद किरार, बृजमोहन शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान सहित एक दर्जन से ज्यादा स्कूल संचालक उपस्थित रहे।