मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

ग्वालियर,6 जून। मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी । घर के अंदर पत्नी की हत्या कर आरोपी ऋषभ भदौरिया हथियार सहित फरार हो गया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी की है। आरोपी ने हत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। आरोपी पर पहले से ही तीन हत्याओं के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में रहने वाला ऋषभ भदौरिया कांग्रेस पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता रहा है, वह अपनी पत्नी भावना भदौरिया और दो बच्चों के साथ रहता है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात ऋषभ अपनी पत्नी भावना और दो बच्चों के साथ कमरे में सो रहा था। लेकिन ऋषभ भदौरिया सुबह करीब तीन बजे उठा तो पत्नी भावना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद बढ़ा तो उसने अपनी बंदूक निकाल कर पत्नी पर तान दी। पत्नी अपनी जान बचाते हुए कमरे से बाहर भागते हुए निकली तो ऋषभ ने गोली चला दी। गोली सीधे भावना के सिर में जाकर लगी और वहां गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ी । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आरोपी ऋषभ बंदूक लेकर घर से भाग गया। घर के दूसरे कमरे में सो रहे उसके माता-पिता भी जाग गए और बहू को खून से लथपथ मृत हालत में जमीन पर पड़ा देख पुलिस को इसकी सूचना दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजन चुप्पी साधे रहे किसी ने कुछ नहीं बताया जिससे हत्या करने का कारण का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर अपनी बहन और 2 अप्रैल को हुई हिंसा में हत्या सहित तीन हत्याओं के अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है ।

इनका कहना है।

आरोपी ऋषभ भदोरिया ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने घर के अंदर पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पत्नी की हत्या कर आरोपी पति हथियार सहित फरार हो गया है। आरोपी ने हत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। आरोपी पर पहले से ही अपराधिक प्रकरण दर्ज है । वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है ।

बृजमोहन शर्मा, एसआई, थाना थाटीपुर,ग्वालियर