12 हजार की अवैध शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 29 मई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 12 हजार रुपए की अवैध शराब सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को शनिवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम धनोली में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर के बगल से 48 क्वार्टर देशी शराब कीमत 4800 रुपए के बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम चंदन सिंह धाकरे बताया है। इसी प्रकार मौ थाना पुलिस ने ग्राम बरौली तिराहा मोड़ कस्बा मौ से आरोपी सुरेश पुत्र उदय सिंह जाटव उम्र 55 साल निवासी ग्राम बरौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब कीमत दो हजार रुपए के बरामद किए हैं। असवार थाना पुलिस ने ग्राम करियावली में टावर के पास से आरोपी गोविन्द सिंह परिहार निवासी करयावली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब कीमत दो हजार रुपए के बरामद किए हैं। रौन थाना पुलिस ने ग्राम गौरा से आरोपी मरदान सिंह पुत्र छोटेसिंह राजपूत उम्र 63 साल को गिरफ्तार कर उसके घर के सामने से 20 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1800 रुपए के बरामद किए हैं। नयागांव थाना पुलिस ने ग्राम जखमौली तिराहा से आरोपी राकेश पुत्र महावीर प्रसाद राजावत उम्र 34 साल निवासी ग्राम डुगरपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1200 के बरामद किए हैं।