सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें : कलेक्टर

अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जिले में पौधारोपण के संबंध में भी की गई समीक्षा, समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 20 जुलाई। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर उनके निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, एमपीईबी अंतर्गत अधिक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित हैं, जिनके त्वरित निराकरण करने निर्देश कलेक्टर ने दिए। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत राजस्व, ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा एवं पीएचई द्वारा अच्छा कार्य कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया है।
बैठक में अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जिले में पौधारोपण के संबंध में भी समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों को दिए लक्ष्य के साथ आमजन भी पौधारोपण करें, साथ ही पौधारोपण कर अंकुर कार्यक्रम हेतु बनाए गए वायुदूत ऐप पर भी रेजिस्टर कर उस पर अपलोड करें। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों एवं जनआकांक्षा पोर्टल पर दर्ज आवेदनों की भी समीक्षा कर उनके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।