भिण्ड, 20 जुलाई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने अपने निवास पर मुलाकात करने पहुंचे मेहगांव, गोरमी, भिण्ड के पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी दिनों में नगरीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं। हम सब कार्यकर्ता अभी से नगर पालिका एवं नगर परिषदों में जनता के बीच जन संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याएं सुनें और मुझे उनके विकास के लिए सुझाव दें, ताकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन स्तर पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। जब हमारा नगरीय संस्थाओं पर कब्जा होगा तो शासन की योजनाएं प्रत्येक वार्डों में पहुंचेंगे, जिसके लिए वार्ड स्तर पर बैठकें मण्डल अध्यक्षों के साथ आयोजित की जाए।
लहार में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र लहार पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उधर ग्राम पंचायत डूंडा, असवार एवं भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश समाधिया निवास पर पहुंचकर उनके पिता केदारनाथ समाधिया के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा पूर्व जिला मंत्री नंदराम सिंह बघेल, संजीव चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।