ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना से श्रीमती रितू बनी आत्मनिर्भर

भिण्ड, 26 मई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना निश्चित रूप से हमारे जीवन को उन्नति के पथ पर ले जाएगी। आर्थिक तंगी और लॉकडाउन के कारण पैसों की परेशानी हो गईं। हम स्वरोजगार कर रहे हैं लेकिन हमें स्वरोजगार करने के लिए राशि की दिक्कत आ रही थी, लेकिन धन्यवाद मुझे आत्मनिर्भर बनाने वाले मुख्यमंत्री का, उन्होंने हमें 10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया। इससे हमें बहुत बड़ी मदद मिली।
श्रीमती रितू ने बताया कि मेरे पति जसवंत सिंह मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में काम करते थे किन्तु लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में काम कम होने के कारण इन्हें काम नहीं मिला, इस कारण जीवन में रोजगार की समस्या आ गई, आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा। तब श्रीमती रितू ने पानी पूड़ी बनाने का व्यवसाय सोचा पर उनके पास पैसे नहीं होने से व्यवसाय के लिए मटेरियल नहीं ला पा रही थीं। कुछ दिन बाद ग्राम पंचायत सखी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के बारे में बताया और ऋण लेने हेतु आवेदन करने की सलाह दी। स्ट्रीट वेंडर योजना के बारे में सुनते ही उन्होंने आवेदन किया और जनपद पंचायत द्वारा वैरीफिकेशन कर बैंक भेज दिया गया। कुछ दिन बाद बैंक द्वारा दस हजार रुपए का ऋण मिल गया। ऋण मिलते ही मैंने पानी पूड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू कर दिया। आज मेरे द्वारा पानी पूड़ी बाजार एवं पानी पूडी बेचने वाले ठेलों पर बेची जा रही है और मेरे घर की आर्थिक परेशानियों से भी मुझे निजात मिल गया है। श्रीमती रितू मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते हुए कहती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्ट्रीट वेंडर योजना से बेरोजगारों को लाभ मिल रहा है।