जर्जर हुई पानी की टंकी लोगों के लिए बनी खतरा

भिण्ड, 26 मई। आलमपुर कस्बे में नरसिंह मन्दिर के पास आवासीय क्षेत्र में बनी पानी की टंकी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। पानी की टंकी में कई जगह लम्बी चौड़ी दरारें पड़ गई है। इसके बावजूद नगर परिषद जर्जर पानी की टंकी का उपयोग कर रही है। यदि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर गौर नहीं किया तो आलमपुर कस्बे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


आलमपुर कस्बे में नलों के माध्यम से पीने के पानी प्रदाय हेतु करीब चालीस साल पहले बनी पानी की टंकी वर्तमान समय में पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। पानी की टंकी में कई जगह लम्बी चौड़ी दरारें पड़ गई है। सीमेंट के पपटा उपट कर गिरने लगे हैं। सरिया दिखाई देने लगा है। यहाँ तक कि पानी की टंकी पर पेड़ तक ऊंग आये हैं। इधर कुछ लोग बताते है। कि वरिष्ठ अधिकारी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी पानी की टंकी का अवलोकन कर उसे अनुपयोगी बता चुके है। इसके बावजूद नगर परिषद आलमपुर द्वारा जर्जर पानी की टंकी में प्रतिदिन बोरबेल से भरकर प्रदाय किया जा रहा है। आलमपुर कस्बे में जल प्रदाय हेतु करीब चालीस साल पहले जब पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। उस समय पानी की टंकी के आसपास एक भी मकान नहीं बना था। लेकिन अब पानी की टंकी के चारों ओर मकान बन चुके हैं। इसलिए जर्जर पानी की टंकी मोहल्ले के लोगों तथा नरसिंह मन्दिर पर दर्शन करने के लिए आने बाले लोगों के लिए खतरा बनी हुई है।