विधायक संजीव सिंह ने शहर को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

भिण्ड, 25 मई। शहर के विकास में करोड़ों की सौगात देकर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने चार चांद लगा दिए हैं। जहां शहर सीवर और वाटर प्रोजेक्टों के कार्यों से खुद गया था, वह अब धीरे-धीरे स्मार्ट सड़कों की चादर ओढ़ रहा है। यही नहीं जहां प्रकाश की जरूरत पड़ी वहां दूधिया रोशनी लाईटें, पार्क, ओपन जिम जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस भिण्ड की तस्वीर बदलने लगी है। इसी कड़ी में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बुधवार को 150 लाख की लागत शहर विभिन्न डामरीकरण सड़कों का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में अजीत भदौरिया, उमेश भदौरिया, अमित जैन, अनिल सिंह भदौरिया, उपेन्द्र राजौरिया, मनोज अनंत, दिलीप पार्षद, अग्रसेन जैन सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इन सड़कों का होगा डामरीकरण

मुस्कान क्लीनिक से अजीत भदौरिया के मकान तक डामर रोड निर्माण कार्य, प्रेमशंकर के मकान से रविन्द्र भदौरिया के मकान तक डामर रोड निर्माण कार्य, विनायक शर्मा ठेकेदार के मकान से एसबीआई एटीएम तक डामर रोड निर्माण कार्य, डॉ. एनसी गुप्ता के मकान से होटल लेक व्यू तक डामर रोड निर्माण कार्य, केडीआर स्कूल से इन्दिरा पार्क तक डामर रोड निर्माण कार्य, कुटीर होटल से कृृष्णा टॉकीज तक डामर रोड निर्माण कार्य, चंदू की तिवरिया कान्हा होटल से आलोक दुबे के मकान तक डामर रोड निर्माण कार्य, वनखण्डेश्वर मन्दिर से बद्रीप्रसाद की बगिया तक डामर रोड निर्माण कार्य कराया जाएगा।