भिण्ड, 20 जुलाई। सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोरी कोतवाल निवासी 92 वर्षीय वृद्ध ने सल्फास की गोली गटक ली, जिससे ग्वालियर में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच चिकित्सलय ग्वालियर डॉ. रोहित रावत ने पुलिस को सूचना दी कि गत 17 जून को ग्राम जौरी कोतवाल निवासी सूरतराम शर्मा उम्र 92 वर्ष ने अपने ही घर में सल्फास की गोली गटक ली, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई, उन्हें इलाज के लिए जेएएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।