बेटियां खूब पढ़ें और अपना व प्रदेश का नाम रोशन करें : संजीव सिंह

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 08 मई। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के विशेष आतिथ्य में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, प्रभारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी परशुराम शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती सरोज जोशी, श्रीमती आभा जैन सहित अन्य अधिकारी, प्रतिनिधिगण एवं लाड़ली बेटियां उपस्थित रहीं।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत लाड़ली बेटियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर एवं कन्या पूजन कर किया गया। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर वापस लौटीं भिण्ड जिले की दो लाड़ली बेटियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ इस अभिनव योजना ने प्रदेश में बेटियों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया और अन्य प्रदेशों ने भी इसे अपने यहां अपनाया। जिले में जो लाड़ली बेटियां हैं वह अब बड़ी होकर मेघावी छात्राएं बन गई हैं और उनकी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि बेटियां खूब पढ़े एवं अपना तथा अपने जिले प्रदेश व देश का नाम रोशन करें तथा जिस पद पर जाएं, वहां समाज एवं देश हित की चिंता करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि बेटियां बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं, अत: पूरे लगन व दृढ़़ निश्चय से अपना लक्ष्य बनाकर सफलता प्राप्त करें तथा जिले, प्रदेश एवं देश के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि दो से 11 मई तक जिले में लाड़ली उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें बेटियों से संबंधित कार्यक्रम उनके स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उस मंजिल तक पहुंचें जहां उनका लक्ष्य नियत है और विभिन्न आयामों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़़ निश्चय होकर निराशा से दूर रहकर अपनी मंजिल पाने का प्रयास करें।