श्रमिकों के खून पसीने से होता है विश्व का निर्माण और विकास : पुरोहित

मजदूरों का सम्मान कर मनाया विश्व श्रम दिवस

भिण्ड, 01 मई। विश्व श्रम दिवस के अवसर पर अटेर विधानसभा क्षेत्र के गढूपुरा में युवा कांग्रेस नेता कृष्णा पुरोहित ने श्रमिकों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
पुरोहित ने कहा कि हर निर्माण कार्य में मजदूरों की भूमिका अहम रहती है तथा वह खुद गरीबी की हालत में रहते हुए भी दूसरों की सुविधा के लिए सुंदर भवनों का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस हर साल एक मई को उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने खून-पसीने से देश और दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें मजदूरों को कभी हीन भावना से नहीं देखना चाहिए, बल्कि उनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर विकास शर्मा, मोहित पुरोहित, शिवा बरुआ, शिवम, प्रवीण, अंकित आदि उपस्थित रहे।