पंचायतों में लगी फसल बीमा पाठशाला

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने की किसानों से वर्चुअली बात

भिण्ड, 27 अप्रैल। जिलेभर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिल्ली से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भोपाल से राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल वर्चुअली जुड़े और किसानों में जागरुकता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में बताया एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी।
इस आयोजन में एनआईसी ऑफिस से सीएससी जिला प्रबंधक पंकज शर्मा, जिला समन्वयक रविन्द्र कुशवाह एवं एआईसी जिला प्रबंधक पुष्पेन्द्र जी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के तहत 25 अप्रैल से एक मई की अवधि के दौरान किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान चल रहा है, जिसके तहत कृषि मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मानधन योजना की जानकारी एवं विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे ग्राम पंचायत स्तर पर दी गई।