वाटर स्पोट्र्स शिविर में बच्चे सीख रहे हैं तकनीक

भिण्ड, 27 अप्रैल। कयाकिंग एवं कैनोइंग के प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए चल रहे समर कैम्प में बच्चों को स्वीमिंग के साथ कयाक का बैलेंस करना भी सिखाया जा रहा है। लगभग 100 से अधिक बालक-बालिकाओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ लेना प्रारंभ किया है, जिसमें से 20 बालक तथा 20 बालिकाओं को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के लिए निकाला जाएगा। जिसमें नौका का बैलेंस और पलटने पर उसे बचाने की और स्वयं को बचाने की तकनीक सिखाई जाएगी। तदुपरांत तृतीय फेस के प्रशिक्षण में उन्हें गौरी सरोवर पर जाकर के अभ्यास कराया जाएगा। जिससे वह भिण्ड का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं।


प्रथम चरण के प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोच तथा संरक्षक राधेगोपाल यादव के निर्देशन में अनिल मांझी और निश्चल यादव, श्रेया यादव तीनों ही राष्ट्रीय खिलाड़ी बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। शीघ्र ही इनमें से कुछ खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे और उनका प्रशिक्षण और अभ्यास वर्षभर चलेगा। संपूर्ण प्रशिक्षण किशोरी पब्लिक स्कूल में दिया जा रहा है, यह प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए सुबह सात से 9:30 बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक चलता है।