मोबाईल वापस मिलने पर मालिकों के चहरे पर लौटी मुस्कान
भिण्ड, 20 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान को मोबाईल गुम होने संबंधी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे है, उन्होंने उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सायवर सेल टीम को जिला भिण्ड में गुम हुए मोबाईलों को ट्रेस कर शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री पूनम थापा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सायवर सेल टोम ने मोबाईल गुम संबंधी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, विभिन्न कंपनियों के मोबाईलो को टैस कर बरामद किया गया। सायवर सेल ने माह जनवरी से अप्रैल तक लगभग 15 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 101 मोबाईलों को कई राज्यों (उप्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र) से बरामद किए गए, जोकि रीयलमी, ओपो बीवो एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, बनप्लस आदि कम्पनी के हैं, जिनका 20 अप्रैल को पुलिस कंटोल रूम सभागार में आयोजित कॉफेंस में भिण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सायवर सेल टीम द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया बरामद किए गए हैं।
मोबाईल वर्तमान में भारतीय थल सेना एवं वायु सेना, आर्मी में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाड़ी, स्टूडेंट, ग्रहणी महिला अध्यापक एवं पुलिस कर्मचारियों आदि के थे, इनमें से कुछ आवेदक ऐसे है, जो मोबाईल खरीद ही नहीं पाएं, कई लोगों ने बताया कि रास्ते में काम पर जाते समय मोबाईल गुम हो गया था। परंतु जब आज सायवर सेल द्वारा मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। भिण्ड शहर में रहने वाली एक ग्रहणी ने बताया कि मेरा मोबाईल बाजार में गुम हो गया था, जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा परंतु आज सायवर सेल टीम द्वारा मुझे बुलाकर मेरा मोबाईल खोजकर वापस किया गया, तो मुझे बड़ी खुशी हुई हैं। मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुन: मुस्कान आ गई, मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायवर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में सायवर सेल प्रभारी उपनिरीक्षण शिवप्रताप सिंह राजावत, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षण प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आनंद दीक्षित, आरक्षक राहुल यादव, हरपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।