घर के बाहर बंधी तीन बकरियों ले गए अज्ञात, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 अप्रैल। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम छूंछरी में घर बाहर बंदी तीन बरियों को अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो अज्ञातों के विरुद्ध धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी धनीराम पुत्र मटरू जाटव उम्र 55 साल निवासी ग्राम छूंछरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में उसकी तीन बकरियां घर के बाहर बंधी थीं, तभी दो अज्ञात लोग ईको वाहन क्र. यू.पी.75 ए.के.0653 से आए और बकरियों को वाहन में डालकर ले गए। जिन्हें फरियादी ने बकरियां ले जाते हुए देख लिया था। चोरी गई बकरियों की कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है।