चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

हनुमान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौबे ने मिलने के लिए मांगा समय

भिण्ड, 18 अप्रैल। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी मुख्यालय देवऋषि आश्रम रेलवे स्टेशन के पास अटेर रोड भिण्ड मप्र से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चौबे ने प्रेस को बताया कि पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि चंबलांचल की समस्याएं और निदान के मुख्य बिन्दुओं को लेकर 27 दिसंबर 1999 से पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती और अंतिम छोर पर बसे 22 जिलों को मिलाकर पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की जा रही है, जिसमें लखनऊ उप्र से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर, भोपाल मप्र से गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड, जयपुर राजस्थान से धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारा, झालाबाड़ इन तीन प्रदेशों की सीमावर्ती और अंतिम छोर पर बसे 22 जिलों को शामिल किया गया है। पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की जा रही है। चंबल प्रदेश गठन से चंबलांचल की समस्याओं का निदान होकर अंत होगा और विकास की ओर अग्रसर होगा। चौबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर मिलने के लिए समय मांगा है।