ग्वालियर, 18 अप्रैल। माटी शिल्पियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। मप्र माटी कला बोर्ड की योजना के तहत वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 के लिए यह पुरस्कार दिए जाएंगे। इस सिलसिले में जिले के माटी शिल्पियों से कलाकृति सहित 20 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कलाकृति सहित आवेदन पत्र 23-खेड़ापति कॉलोनी स्थित सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरस्कार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की वेबसाइट www.mpgramodoygglobal.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही जिला हाथकरघा कार्यालय से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।