ग्वालियर, 18 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 11 आदतन अपराधियों को मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही दो आदतन अपराधियों को संबंधित थाने में 50-50 हजार रुपए के बंध पत्र भरने के आदेश दिए हैं। इन अपराधियों को हर माह की पहली व 15 तारीख को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी भी देनी होगी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं।
जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदतन अपराधी शेरू उर्फ सुरेन्द्र गोस्वामी पुत्र रामप्रकाश गोस्वामी निवासी गर्म सड़क मुरार, मंकू उर्फ मयंक पवार पुत्र गोपी सिंह पवार निवासी सुरैयापुरा मुरार, मोहन चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी पानी की टंकी के पास पिछाड़ी ड्योडी थाना माधौगंज, सौरभ शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी शिखा कॉन्वेंट स्कूल के पास त्यागी नगर मुरार, विक्रम पुत्र परम सिंह राजपूत निवासी न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी चार शहर का नाका हजीरा एवं गोविन्द भदौरिया पुत्र श्याम सिंह भदौरिया निवासी बीड़ी श्रमिक कॉलोनी थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को छह-छह माह की अवधि के लिए जिला बदर के आदेश पारित किए हैं। इनके अलावा आदतन अपराधी जयसिंह पुत्र स्व. रामकुमार जाटव निवासी विजयगढ़ थाना बिजौली एवं गोरेलाल अहिरवार पुत्र लल्लू अहिरवार निवासी झुग्गी झोंपड़ी भदौरिया ग्राउण्ड के पास थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को चार-चार माह की अवधि एवं आदतन अपराधी गोविन्द जाटव पुत्र राजू जाटव निवासी मंगल नर्सिंग होम के पास चुन्नी का पुरा, वंशप्रताप उर्फ नगद पुत्र रामअवतार जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी सुपावली थाना बिजौली एवं हेमू उर्फ हेमंत पुत्र राजवीर सिकरवार निवासी लाईन नं.एक मकान नं.100 बिरला नगर हजीरा जिला ग्वालियर को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी आदतन अपराधियों को ग्वालियर जिला सहित निकटवर्ती भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया जिले की सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिए गए हैं।
इसी तरह दो आदतन अपराधियों को सदाचार बरतने के लिए संबंधित पुलिस थाने में 50-50 हजार रुपए के बंध पत्र भरने के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। आदतन अपराधी बेटू उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र शिवराज सिंह यादव निवासी डिफेंस कॉन्वेंट स्कूल के पास त्यागी नगर को पुलिस थाना मुरार एवं मटरू उर्फ अंकित पुत्र अजयपाल सिंह भदौरिया निवासी सी-27 गांधी नगर थाना पड़ाव जिला ग्वालियर को पुलिस थाना पड़ाव में उपस्थित होकर 50-50 हजार का बंध पत्र संपादित करने के आदेश दिए गए हैं।