एसपी ने शहर वासियों को कराया कड़ी सुरक्षा का अहसास
भिण्ड, 13 अप्रैल। अम्बेडकर जयंती व महावीर जयंती को लेकर शहर व देहात क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिला पुलिस बल व एसएफ के जवानों को साथ में लेकर पुलिस अधिक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा सीएसपी आनंद राय तथा शहर कोतवाली प्रभारी केदार यादव तथा देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव एवं ट्रैफिक थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार एवं करीब पांच सैकड़ा जवानों के साथ पुलिस लाईन से लहार चुंगी, गौरी किनारा, किला रोड, हाट बाजार, बजरिया, सदर बाजार, सब्जी मण्डी, वाटर वक्र्स, भीमनगर, नगर पालिका में पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापना हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सभी जवानों को संबोधित करते हुए हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती पर शहर व देहात क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम होने हैं, जो शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस के साथ निकलें, किसी भी प्रकार की कोई अभद्र भाषा का प्रयोग या नारों का नहीं करेगा, अंबेडकर जयंती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं, सोशल मीडिया पर धारा 144 लगा दी गई है, पुलिस चप्पे-चप्पे व हर नाकों पर तैनात रहेगी, किसी को कोई संधिग्ध गतिविधियां दिखें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
ड्रोन कैमरों से शहर में हो रही निगरानी
डॉ. अम्बेडकर जयंती व महावीर जयंती को ध्यान में रखते हुए शहर के आवाम की सुरक्षा का भरोसा देते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि शहर में शांति बनाये रखने के लिए हर संभस पुलिस के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं, उसी कड़ी में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कल होगी, कोई भी व्यक्ति बदमाशी दिखाता है तो पुलिस उससे निबटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।