जल संसद में कलेक्टर और जिपं अध्यक्ष ने भी रखे विचार, समाज सेवियों का किया आह्वान
भिण्ड, 06 अप्रैल। जो भी पुराने जल स्त्रोत हैं उनको बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है, यदि जन अभियान परिषद उनको बचाने के लिए अभियान छेड़े तो जल संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य होगा। यह बात जिला पंचायत सभागार में आयोजित जल संसद कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक आशुतोष साहू, एनएसएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, विका सखण्ड समन्वयक लहार सुनील कुमार चतुर्वेदी, समन्वयक रौन जयप्रकाश शर्मा, समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह, राधेगोपाल यादव, सुनील दुबे सहित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एनएसएस की वॉलेंटियर जनपद पंचायत भिण्ड के जीआरएस एवं एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह के सदस्य सहित कई प्रतिष्ठित समाजसेवी मौजूद थे।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि अब अपने जल स्त्रोतों की चिंता करने और उन्हें बचाने समय आ गया है। इसके लिए हमें प्राणपण से जुटना होगा। जल संरक्षण के साथ यही बात ऊर्जा संरक्षण के साथ भी लागू होती है क्योंकि आपने कई बार अपने कार्यों के माध्यम से समाज में एक छाप छोड़ी है। अंकुर अभियान में भी आप की भूमिका बहुत ही प्रशंसनीय रही है। अत: अब इस भीषण गर्मी में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम जल संरक्षण के प्रति संजीदा होकर कार्य करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि हर काम जिला प्रशासन या शासन करें, इसके लिए व्यक्ति को हमें जोडऩा होगा और जन भागीदारी जन सहयोग से कार्यों को आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए हमें सबसे पहले छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से अपनी पहचान बनानी होगी। जो कार्य शासन स्तर पर हैं उन्हें निगरानी कर सुधारने का काम शासन अपने स्तर पर करेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग यदि किसी अभियान में अपनी सहभागिता करते हैं तो वह अभियान निश्चित तौर पर सफल होता है, मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान इसका प्रमाण है।
जिला पंचायत के अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया ने कहा कि जन अभियान परिषद और उसके आज यहां आए हुए तमाम समाज सेवी संगठन यदि ठान लें तो निश्चित तौर पर हम अपने शहर की दशा और दिशा बदल सकते हैं। हमें बस अच्छे मन से सामाजिक कार्यों हेतु समर्पित होना है। कार्यक्रम में अन्य समाजसेवियों ने भी अपने विचार रखे और सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने एवं आभार प्रदर्शन सुनील कुमार चतुर्वेदी ने किया।
इन्हें भी मिला सम्मान
शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक की शिक्षिका श्रीमती मधु शर्मा को अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर सतीश कुमार एस, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डौलिया एवं विधयाक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।