कलेक्टर ने समरस ग्रामसभा में सुनी आमजन की समस्याएं

प्रदान किया शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ

भिण्ड, 06 अप्रैल। कलेक्टर की अध्यक्षता में दबोह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अधियारी में जनपद पंचायत लहार द्वारा समरस ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम लहार केवी विवेक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला अंतर्गत चयनित समरस गांव ग्राम अधियारी में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदाय करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा अंतर्गत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे नल जल योजना संबल योजना, कर्मकार, पेंशन, पीएम स्वनिधि, पथ विक्रेता, स्वरोजगार ऋण योजना, बीपीएल राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया। जिसमें समस्त पात्र हितग्राहियों ने पहुंचकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्रामीणजनों से चर्चा कर घर-घर नल लगाए जाने और पानी के मिलने के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणजनों द्वारा बताया गया की पानी की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ कितने लोगों को मिल रहा है इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कितने लोग बीपीएल राशन कार्डधारी हैं और कितने पात्र हितग्राहियों को राशन मिल रहा है इस संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कुछ पात्र हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजन द्वारा बताई गई समस्याओं को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।