परशुराम मन्दिर पर सुंदरकाण्ड पाठ और संत भण्डारा आज

भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां

भिण्ड, 06 अप्रैल। भगवान परशुराम मन्दिर भिण्ड के संरक्षक श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ धाम महंत व जिला अध्यक्ष बाबा भगवानदास सेंथिया के निर्देशानुसार भगवान परशुराम मन्दिर भिण्ड पर हर माह की सात तारीख को सुंदरकाण्ड का पाठ और संत भंडारा होना निश्चित किया गया है। इसी क्रम में सात अप्रैल को सुबह 11 बजे संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ प्रारंभ किया जाएगा ततपश्चात डॉ. राधेश्याम शर्मा द्वारा संत समाज को भण्डारा दिया जाएगा।
प्रेस को जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव एवं भण्डारा प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया है कि तीन मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव है, जिसकी तैयारियों को लेकर सात अप्रैल को ब्राह्मण समाज की बृहद बैठक आहूत की गई है। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। संगठन के जिला अध्यक्ष बाबा भगवानदास सेंथिया, महिला जिलाध्यक्ष चित्रा शर्मा, माधौराम शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, राजेश शर्मा, विजय दैपुरिया, डॉ. हरिविलास शर्मा, मनोज दैपुरिया, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, सत्यनारायण सेंथिया, विनोद पंडित, डॉ. अनिल भारद्वाज, अनिल बौहरे, डॉ. अरविंद शर्मा, युवा अध्यक्ष गणेश भारद्वाज, गिरिराज पाण्डेय आदि ने ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।