दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज, घायलों को भेजा अस्पताल
भिण्ड, 10 जुलाई। लहार जनपद में रावतपुरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव में स्थित बघेल समाज के आराध्य प्रेम बाबा महाराज की पूजा करने जा रही महिलाओं का वाहन दो बदमाशों ने रुकवाया और उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार पुत्र रामसिया पाल निवासी ग्राम कुमरोला अपने चार पहिया वाहन से महुआ गांव स्थित प्रेम बाबा महाराज की पूजा करने के लिए जा रहे थे। जब वह महुआ पहुंचा तो वहीं के निवासी शिवाजी ठाकुर पुत्र टीकम सिंह ठाकुर ने वाहन रुकवाया और उससे तथा वाहन में बैठी महिलाओं से गाली गलौच करने लगे। जब कृष्ण कुमार ने गाली गलौच का विरोध किया तो आरोपी और उसके साथियों ने हमला बोल दिया, जिससे गुड्डी देवी, मीरादेवी को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद फरियादी कृष्ण कुमार पुत्र रामसिया पाल ने रावतपुरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 341, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर घायल महिलाओं को उपचार हेतु लहार अस्पताल भेज दिया है।