भिण्ड, 10 जुलाई। शहर कोतवाली पुलिस ने दो, मौ पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में दो तथा मेहगांव पुलिस ने वनखण्डेश्वर रोड मेहगांव से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब एक बजे शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि इटावा रोड पर सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर शिवप्रताप सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह राजावत निवासी नलकूप वाली गली, अटेर रोड भिण्ड को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। उधर नगर इटावा रोड स्थित सरस्वती नगर से दोपहर करीब दो बजे 17वीं बटालियन तीसरे गेट के सामने रहने वाले हृदेश दुबे पुत्र विनोद कुमार दुबे को 315 बोर के कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मौ थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर मौ-चितौरा आम रोड पर स्थित ग्राम अंगसौली के पास से संतोष जाटव निवासी काली माता मन्दिर के पास, नदी पार टाल, थाना मुरार जिला ग्वालियर को शुक्रवार की शाम 315 बोर के देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उधर कादर सिया निवासी वार्ड क्र.14 नया बस स्टेण्ड मौ को कस्बा स्थित मण्डी परिसर से 315 बोर का कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड के साथ दबोच लिया। इसी प्रकार मेहगांव थाना पुलिस ने रवि शर्मा निवासी ग्राम देवरी को वनखण्डेश्वर रोड मेहगांव से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ा है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।