खेल हमें बेहतर जीवन शैली जीना सिखाते हैं : राधेगोपाल

भिण्ड, 30 मार्च। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक का शिविर कार्यक्रम अधिकारी कमला नरवरिया के निर्देशन में शा. माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुरा में संचालित किया जा रहा है। मंच संचालन अभिषेक शाक्य ने किया।
शिविर में आज के मुख्य वक्ता राधेगोपाल यादव ने बताया कि खेल हमें जीवन में कठिन से कठिन परिस्थिति का सामना करना सिखाते हैं। युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करके उत्कृष्ट समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। मुख्य अतिथि रामानंद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा व्यक्तित्व विकास के साथ स्वयं सेवक की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता है। बालकिशन बौहरे ने शिविर में आए वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अनुभवी वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन नई ऊर्जा का कार्य करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबहादुर सिंह ने की तथा अतिथि के रूप में जैनब उपस्थित रहीं। शिविर में अभिनेन्द्र, अभिषेक प्रजापति, लक्ष्मी व सना सहित आधा सैकड़ा स्वयं सेवक उपस्थित रहे।