जिले में आयुष सप्ताह का आयोजन तीन तक

भिण्ड, 30 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी भिण्ड के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा तीन अप्रैल तक आयुष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें 31 मार्च को नरसिंह मन्दिर मौ में, एक अप्रैल को शंकर जी का मन्दिर तालाब के पास पुर में, दो अप्रैल को एकीकृत शामावि परा अटेर में एवं तीन अप्रैल को मिहोनी माता मन्दिर दबोह में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा, परामर्श, योग एवं जनजाग्रति शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मतदाता पंजीकरण जागरुकता हेतु डोंडी पिटवाकर करें प्रचार

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला सेंस नोडल अधिकारी पंचायत को पत्र जारी कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 मतदाता पंजीकरण जागरुकता हेतु ग्राम पंचायतों में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर प्रचार-प्रसार की गतिविधियां संचालित कराएं एवं कार्रवाई के फोटोग्राफ्स उप जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि जानकारी समय पर आयोग को भेजी जा सके।