पिता-पुत्र के घरों से ढाई लाख की नगदी जेबर चोरी

ग्राम मानहड़ में एक ही घर में अलग-अलग रह रहे थे पिता-पुत्र

भिण्ड, 09 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम मानहड़ में एक ही घर में अलग-अलग रह रहे पिता-पुत्रों के कमरों में से ढाई लाख से अधिक कीमत के नगदी एवं जेबर चोरी हो गए। उस रात पिता-पुत्र घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जयराम पुत्र कृष्ण विहारी सिंह भदौरिया निवासी माता का थोक ग्राम मानहड़ ने थाना पुलिस को बताया कि विगत रात्रि अज्ञात चोर उसके घर के मुख्य दरबाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए और अनाज की टंकी मे रखे एक लाख रुपए नगदी एवं दूसरे कमरे मे रखीं चांदी की दो ईंट तथा तीसरे कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोडकर दो अंगूठी व चैन सहित करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का माल लेकर चम्पत हो गए। उधर किशोर सिंह पुत्र जयराम सिंह भदौरिया निवासी माता का थोक ग्राम मानहड़ ने गोरमी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर उसके घर में आए और एक करधोनी, पायल छह जोड़ी, तीन अंगूठी, सात जोड़ी तोडिय़ा, 10 जोड़ी बिछिया तथा 20 हजार रुपए की नगदी सहित करीब एक लाख से अधिक का माल चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरापियों के विरुद्ध भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

लहार के लपवाहा से उड़ाए जेबर

जिले के लहार थाना इलाके में ग्राम लपवाहा से अज्ञात चोर ने एक घर से करीब 70 हजार रुपए के सोने चांदी के जेबर पार कर दिए। पीडि़त रामौतार राठौर पुत्र जगमोहन राठौर निवासी ग्राम लपवाहा ने लहार पुलिस को बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उसके घर पर धाबा बोल दिया और घर के कमरे में रखे बक्से में से करीब 70 हजार रुपए से अधिक की कीमत के सोने-चांदी के जेबरात उड़ा ले गए। पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतारसी शुरू कर दी है।