मेहगांव में हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भिण्ड, 29 मार्च। कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. तेजसिंह घाघरे के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा जनपद पंचायत मेहगांव में मंगलवार को नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें- मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया बात, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि का परीक्षण एवं नि:शुल्क औषधीय वितरण किया गया।


अधीक्षक शा. सीनियर बालक छात्रावास विनोद सिंह राजपूत एवं अधीक्षक शा. सीनियर कन्या छात्रावास मेहगांव श्रीमती रानी प्रीति पवैया ने छात्र छात्राओं सहित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में डॉ. रमाशंकर माझी (शिविर प्रभारी), डॉ. अनिल राठौर, डॉ. आरती मांझी, डॉ. सुरेन्द्र इंदौरिया, नरेन्द्र यादव, विश्राम शाक्य (कम्पाउडर), कालीचरण शर्मा, श्रीमती द्रोपदी कुशवाह, विनोद जाटव, भारत सिंह, तुलाराम (योग प्रशिक्षक), ब्रजेश सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव के डॉ. गिरजेश बरैया एवं डॉ. निकेता शैलानी का विशेष सहयोग रहा।