विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने शाप्रावि अदलीशपुरा का किया भूमिपूजन

भिण्ड, 29 मार्च। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह द्वारा शा. प्राथमिक विद्यालय अदलीशपुरा का भूमि पूजन किया। जिसमें पं. ओमप्रकाश शास्त्री नेधार्मिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन कराया। शा. प्राथमिक विद्यालय अदलीशपुरा के भवन के लिए 14 लाख 30 हजार की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें भवन के लिए कक्षों, दो शौचालय और हैण्डपंप खनन का कार्य कराया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्वमंत्री विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आस-पास के सभी छोटे छोटे बच्चों के लिए अन्य शासकीय विद्यालयों से दूरी अधिक होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते थे, इसके लिए अब सभी बच्चों को उनके नजदीक ही प्राथमिक विद्यालय को स्वीकृत कराया गया है, जिससे सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त होगी। भूमि पूजन के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोमल सिंह परिहार, खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, उपयंत्री सतपाल सिंह राजावत कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लहार से अरविंद श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, अनूप भदौरिया, सौरव ओझा, शिवमंगल दुबे, रजनीश पांडे और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव (प्रभारी प्रधानाध्यापक) लालसिंह कुशवाह सहित अन्य गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे।