इधर छोटी पड़ गई लेजम और उधर गार्ड की नींद खुली तो चोर भागे
भिण्ड, 08 जुलाई। शहर के लहार रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर विगत रात्रि टेंकर से लेजम डालकर दो चोरों पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोर अपने कार्य को अंजाम देने में असफल रहे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात शहर के लहार रोड पर स्थित तोमर पेट्रोल पंप परिसर में जमीन में गढ़े पेट्रोल टेंक में लगे पाईप को तोड़कर उसके अंदर लेजम फंसाकर पेट्रोल चोरी करने की नियति से दो बदमाश आए थे। उन लोगों ने काफी देर तक जमीनी पेट्रोल टेंक में लेजम फंसाने का प्रयास किया, लेकिन संभवत: उनकी लेजम छोटी पड़ जाने से वे अपने कार्य को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। यह पूरा माजरा पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी दरम्यान आहट पाकर वहां तैनात गार्ड की नींद खुल गई। जब वह आवाज लगाता हुआ केबिन से बाहर निकला तो दोनों चोर लेजम छोड़कर वहां से भाग निकले।