भिण्ड, 08 जुलाई| भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को सुबह पौधरोपण कार्यक्रम सैंथिया फार्म हाउस, सर्किट हाउस रोड पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु बंसल ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण से बढिय़ा कोई उपाय नहीं है, पौधरोपण के आगे सारे प्रयास कम ही हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल का भी संकल्प लें तो सर्दी के मौसम में चरम पर पहुंचने वाला प्रदूषण काबू में किया जा सकता है।
परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुखराम भारद्वाज ने बताया कि मानव जनसंख्या तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेड़ पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है, जो चिंता का विषय है। लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं, लेकिन नए पौधे कम ही लगा रहे हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। इस अवसर पर कमलेश सैंथिया व जयप्रकाश शर्मा सहित परिषद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।