शा. महाविद्यालय मौ का सात दिवसीस रासेयो शिविर शुरू

भिण्ड, 25 मार्च। शासकीय महाविद्यालय मौ द्वारा गोद ग्राम खेरियाजल्लू में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वयं सेवकों को आने वाले दिनों की गतिविधियों व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वयं सेवकों ने आने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए रूपरेखा तैयार की और एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे’ का सामूहिक अभ्यास किया। इस अवसर पर शा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और शिविर में मन लगाकर भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। एनएसएस के उद्देश्य और शिविर के संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने विस्तृत जानकारी दी।
दूसरे दिन शुक्रवार को दिनचर्या का पालन करते हुए सभी स्वयं सेवकों ने योगाभ्यास किया। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. देशराज सिंह ने योगाभ्यास संपन्न करवाया। वहीं दोपहर के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के डॉ. अमित कुमार दुबे ने ‘स्वच्छता अभियान और भारतवर्ष’ पर प्रस्तुत किया। स्वयं सेवकों ने प्रांगण की साफ सफाई की और स्वच्छता पर सामूहिक चर्चा भी की।