भिण्ड, 08 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत इन्द्रा नगर खेरियातोर में आरोपी ने महिला के साथ छेडख़ानी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 457, 354, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इन्द्रा नगर खेरियातोर निवासी 46 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को उसका सजातीय आशीष जाटव निपराह लोडी माता मन्दिर के पास इन्द्रा नगर मेहगांव ने उसके घर में घुसकर छेडख़ानी की, जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज व मारपीट कर दी, जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गया है।