सांसद बंगले पर हुआ होली मिलन समारोह

भाजपा के नेता व कार्यकर्ता ने शामिल होकर दी बधाई

भिण्ड, 20 मार्च। भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड स्थित बंगले पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के अलावा महिला मोर्चा की बहिनों ने शामिल होकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।
सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में महिला मोर्चा, युवामोर्चा तथा भिण्ड विधानसभा के मण्डलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान होली का जमकर आनंद उठाया। इसके साथ ही मिठाई का वितरण भी किया गया। कार्यक्र्रम में सांसद संध्या राय के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कृष्णकांता तोमर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती सरोज जोशी, भाजपा जिलामंत्री श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती रश्मि, श्रीमती विनीता सोनी, श्रीमती पूनम शाक्य, अर्पित मुदगल, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, मण्डल अध्यक्षगण टीपू भदौरिया, शेरू पचौरी, अमित जैन, श्याम राठौर, अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष अशफाक खान, रामौतार शिवहरे, युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेन्द्र तिवारी, सौरभ जैन (पुलक), गोपाल सोनी, बंटी शर्मा, संतोष भारौली, रवि बाजपेई, धर्मेन्द्र सोनी, रजत मुद्गल, सोनू रावत, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव आदि उपस्थित रहे।

सांसद ने महिला मोर्चा के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स

होली मिलन समारोह के पश्चात सांसद संध्या राया महिला मोर्चा की बहिनों के साथ ग्वालियर रोड पर स्थित शारदा सिनेमा में पहुंची और अभी हाल ही में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी।