आलमपुर में गहोई वैश्य समाज का होली मिलन समारोह आयोजित

भिण्ड, 20 मार्च। गहोई वैश्य समाज आलमपुर द्वारा रविवार को गहोई धर्मशाला में होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गहोई समाज के एक सैकड़ा से अधिक लोग एवं समाज के पदाधिकारीगण शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक मेवालाल चपरा ने की। होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात काव्य गोष्ठी का दौर चला।
इस दौरान स्थानीय कवि सीताराम गुप्त दिनेश, चुन्नीलाल शिल्पकार विमला, ईमान खान, रामकुमार शास्त्री, तेजसिंह तेज, ग्यासीलाल गुप्ता, हमराही, विष्णु कौरव इत्यादि कवियों ने अपनी-अपनी सुन्दर रचनाएं सुनाईं। जिन्हें सुनकर उपस्थिति लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि सीताराम गुप्त ‘दिनेश’ ने किया। कार्यक्रम समापन अवसर पर गहोई वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता (महतेले) एवं गहोई वैश्य समाज के अन्य पदाधिकारियों ने काव्य गोष्ठी में पधारे सभी कवियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद विलैया, श्रीप्रकाश गुप्ता, रामस्वरूप विलैया, नरेश सोनी, रामबाबू मोदी, अनिल गुप्ता, अशोक मोदी, बल्लन कुदरिया, राजू घुरा, दामोदर सोनी, विक्की कस्तवार, बंटी लहारिया, केडी कुचिया, रामकुमार गुप्ता सहित एक सैकड़ा से अधिक गहोई वैश्य समाज के लोग मौजूद थे।