होली त्यौहार से हम लोग प्रधानमंत्री के नए भारत के सपने को साकार करें : पाठक

भिण्ड, 19 मार्च। भिण्ड शहर में शहर वासियों द्वारा होली का त्यौहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि होली का पर्व बहुआयामी है, इस दिन समाज से ऊंच-नीच, गरीब-अमीर जैसी विभाजक भावनाएं विलुप्त हो जाती है। यह पर्व खेती-किसानी से भी जुड़ा है, इसलिए जो जलती होली में गेहूं की बालियों को भूनने का महत्व है। पाठक ने कहा कि रंगों के इस होली त्यौहार से हम लोग प्रधानमंत्री के नए भारत के सपने को साकार करें, इससे हमारा देश विश्व के पटल पर शक्तिशाली रूप से अंकित होगा। उन्होंने होली के त्यौहार पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।