भिण्ड, 14 मार्च। विगत दो सप्ताह पूर्व मौ नगर से गायब हुई नगर की बालिका का पता लगाने में नाकाम पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध में सोमवार को मौ नगर का बाजार बंद रख कर सर्व समाज द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई और धरना दिया गया, उसके बाद गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) को ज्ञापन दिया। साथ ही सर्व समाज ने चेताया कि अगर हमारी बालिका को जल्दी से जल्दी बरामद नहीं किया गया तो आज तो ये आंदोलन नगर स्तर पर हुआ है, आगे हम फिर जिला स्तर पर करेंगे और इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली में बदलाव नहीं आया तो फिर हम प्रदेश स्तर तक आंदोलन जारी रखेंगे।
एसडीओपी ने सर्व समाज को आश्वस्त कि हम आपकी बेटी को जल्दी से जल्दी बरामद कर अपराधियों को आपके सामने लाएंगे और कानूनी कार्रवाई कर दण्ड भी दिलाएंगे। इस मौके पर डॉ. पंकज सिंह, वीरेन्द्र सिंह यादव फौजी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, संजीव यादव, जागेश यादव, पदमचंद्र जैन, राकेश जैन, कुशल जैन, डॉ. दिनेश जैन, जिनेन्द्र जैन, रिंकू बरोली, सुरेश जैन सर्राफ, राजू मिश्रा, शिवम यादव, विजय यादव, बकील सिंह यादव, सोमवीर शिवहरे, नवीन जैन, राजीव जैन नेता, राजेश कुशवाह, आगम जैन आदि सर्व समाज के लोग धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।
मण्डी कारोवार रहा बंद
कृषि उपज मण्डी में आज व्यापारियों के बंद के आव्हान पर किसानों का गल्ला नहीं खरीदा गया। सब्जी मण्डी भी पूरी तरह से दुकानदारों ने बंद रखकर अपना विरोध प्रकट किया है।
आज मेडिकल एसोसिएशन देगा ज्ञापन
उक्त घटना के विरोध में मंगलवार को मौ का मेडिकल एसोसिएशन काली पट्टी बांधकर विरोध जताएगा और ज्ञापन सौंपेगा।