भिण्ड में कोविड काल के 37 हजार बिजली उपभोक्ताओं का 230 करोड़ बिल माफ

विधायक संजीव सिंह ने मुख्यमंत्री का माना आभार

भिण्ड, 14 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में कोविड काल के बकाया बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। इससे भिण्ड के 37 हजार बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने कहते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूर्व में कोविड काल के बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ करने के लिए पत्र लिखा था। सोमवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रदेशभर में कोविड काल के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की है। इससे भिण्ड विधानसभा के 37 हजार उपभोक्ताओं के 230 करोड़ रुपए के बकाया बिल माफ कर दिए गए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

बकाया बिल जमा कर चुके हैं तो राशि होगी समायोजित

भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बताया कि भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के आईटीआई फीडर में 16 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। वाटर वक्र्स में नौ हजार उपभोक्ता और ग्रामीण में 12 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इस तरह से भिण्ड विधानसभा में कुल 37 हजार उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं पर कोविड काल का 230 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में घोषणा कर सभी के बकाया बिजली के बिल माफ किए हैं।
विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कोविड काल के बकाया बिल जमा कर चुके उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा। यानी जो उपभोक्ता बकाया जमा कर चुके हैं, उनकी राशि का समायोजन आगे उपभोग होने वाली बिजली के बिलों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि भिण्ड विधानसभा के उन उपभोक्ताओं को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, जो कोविड काल के अपने बिल समाधान योजना में जमा कर चुके हैं। इनकी राशि को समायोजित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की यह घोषणा निश्चित तौर से कोविड काल में आर्थिक रूप से टूट चुके लोगों को संबल प्रदान करेगी।