अटेर चंबल घाट पर नाव संचालन आरंभ किया जाए

भिण्ड, 14 मार्च। समाजवादी पार्टी के अटेर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बीके बौहरे के नेतृत्व में अटेर के चंबल घाट पर बंद पड़े नाव संचालन को प्रारंभ कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम अटेर को ज्ञापन सौंपा गया।


ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी अटेर महोत्सव कार्यक्रम में इस नाव संचालन से उप्र की ओर से आने वाले पर्यटकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। आगामी दिनों में होने वाले अटेर महोत्सव का जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसमें शासन द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी पर्यटक भागीदारी कर सकते हैं। इसके लिए आवागमन की व्यवस्था के लिए अटेर को उप्र से जोडऩे के लिए चंबल घाट के बंद पड़े नाव संचालन को पुन: आरंभ जाना आवश्यक है। ज्ञापन में इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में संजय पुरोहित, इंदल सिंह यादव, शिवकुमार दीक्षित, जसराम यादव, हाजी चुन्ने खां, हवलदार सिंह, हबीब खां, दिनेश श्रीवास, नजीर खां, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।