वाटर वक्र्स स्थित शहीद पार्क में चल रही है रामलीला
भिण्ड, 14 मार्च। श्री बांकेबिहारी रामलीला कला मण्डल द्वारा शहीद पार्क के पास वाटर वक्र्स भिण्ड में चल रही रामलीला ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। इस अवसर पर कथा वाचक पं. मायाराम दुवे ने कथा का वर्णन किया। सोमवार को रामलीला में राम का अभिनय बांके बिहारी शर्मा, लक्ष्मण का श्यामसुंदर शर्मा, जनक का रामजीलाल खेमरिया, परशुराम का कृष्णा पंडित ने किया।
इस अवसर पर नमो नारायण दीक्षित ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि बहुत पहले अपने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव में संगीत के माध्यम से रामलीला एवं रासलीला हुआ करती थी। विगत वर्षों से सोशल मीडिया के कारण इन कार्यक्रमों में बहुत कमी आई है, उसका परिणाम यह है कि नई पीढ़ी भगवान राम एवं कृष्ण के बारे में अनभिज्ञ होते जा रहे है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती हुई प्रतिभाएं एवं कलाकार समाप्ति की ओर है। इसलिए प्रयास है कि उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाए। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने व्यस्ततम समय में कुछ समय निकालकर वाटर वक्र्स शहीद पार्क के पास रामलीला कार्यक्रम में उपस्थित होकर कलाकारों को प्रोत्साहन दें।
रामलीला की आरती अभिभाषक संघ भिण्ड के अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया, अभिभाषकगण राममिलन शर्मा, नरोत्तम सिंह नरवरिया, हनुमंत बौहरे, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री बृजेश चौधरी ने की। संचालन अजय शर्मा ने किया।