भिण्ड, 14 मार्च। होली के पर्व को लेकर गोरमी नगर के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम वरुण अवस्थी, एसडीओपी राजेश सिंह राठौर, तहसीलदार शिवदत्त कटारे, मेडिकल ऑफिसर एबी भारद्वाज, थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा, मुख्य नपा अधिकारी अशोक कुमार, जेई यादवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा कि होली का पर्व रंगों एवं खुशियों का पर्व है, इसलिए हम सब लोग इस पर्व को शालीनता के साथ भाई चारे के साथ मनाएं। एसडीओपी राजेश सिंह राठौर ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की, जिससे अपराध को तुरंत पकड़ा जा सके। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने होली के दिन आयोजित नाल उठाओ प्रतियोगिता की जानकारी ली और कहा कि जो लोग भी नाल उठाओ प्रतियोगिता के दिन लड़ाई झगड़ा करेंगे तो मैं उनके खिलाफ तुरंत मुकद्दमा कायम करूंगा, इसलिए होली के पर्व को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं। बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र नरवरिया, दलवीर सिंह तोमर, डॉ. धर्मेन्द पाराशर, गोकुल सिंह परमार, भगवती थापक, हरिओम कटारे, मुन्ना खान, रणवीर परमार, कमल दीक्षित, बल्लू यादव, शिवराज यादव, दिनेश यादव, सोनू भदौरिया, मानसिंह यादव, अरविंद वर्मा, मुकेश भदौरिया, अशोक नरवरिया, सौरव जैन, रज्जन भदौरिया, राजीव श्रीवास्तव, राहुल थोकदार आदि उपस्थित थे।