अमायन मोड़ पर स्थित हनुमान मन्दिर के पुजारी ने मौ पुलिस को दिया आवेदन
भिण्ड, 07 जुलाई। मौ थाना क्षेत्र में अमायन मोड़ पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास से जेसीबी मशीन द्वारा कुछ लोगों द्वारा गड्ढा खोदकर मिट्टी उठाने का विरोध करने पर मन्दिर के पुजारी की मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मौ थाना पुलिस को शिकायत की गई है।
जूना आखाड़ा के मप्र अध्यक्ष अमायन मोड़ तिराहे पर स्थित श्री हनुमान मन्दिर पर निवास करने वाले विष्णु गिरि बाबा, मंहत सुमेर गिरि महाराज ने मौ थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। उसमें कहा गया है कि विगत चार मार्च 2021 को मुन्ना गुर्जर पुत्र राजेन्द्र गुर्जर, कुक्कू पुत्र रनवीर गुर्जर, अरविंद गुर्जर पुत्र रनवीर गुर्जर निवासीगण ग्राम बहेरा तीनों लोग सीबी लेकर आ गए और मन्दिर के दांई तरफ जेसीबी से जबरन अवैध तरीके से गड्ढा खोदने लगे और वहां से मिट्टी भरने लगे। गड्ढा खोदने और मिट्टी भरने से रोका गया तो वो लोग मुझे व वहां के पुजारी मुकेश को गालियां देने लगे। विरोध करने पर वह लोग बोले कि तुम लोगों को जान से मार देंगे। साथ ही उन लोगों ने सुमेर गिरि महाराज और बहन कांती गिरि की भी मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। उस मन्दिर पर जो भी साधू महात्मा आते हंै तो वह लोग उनकी भी मारपीट करते हंै और बोलते हैं कि इस मन्दिर पर किसी को भी रहने नहीं दूंगा। मन्दिर की बांई तरफ से जो गड्ढा खोदा गया है, वह बहुत गहरा है और उसमें बरसात के दिनों में पानी भरने से मन्दिर प्रांगण क्षतिग्रस्त हो सकता है। आवेदन में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।