भिण्ड, 13 मार्च। उप्र में हुए ईवीएम घोटाले के विरोध में रविवार को हजारों की संख्या में युवा मौ नगर की सड़कों पर उतरे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में समाजवादी पार्टी मप्र के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि यूपी के वाराणसी एवं सोनभद्र, बरेली में जनता ने अवैध ईवीएम पकड़े हैं, जिसके खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन भी लिया गया था और बनारस का डीएम भी सस्पेंड हुआ है, जिसको लेकर मौ यादव समाज में काफी आक्रोश देखने को मिला। जुलूस में सचिन यादव, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, अरुण यादव, संजीव यादव, दीपक यादव, रनवीर सिंह यादव एवं अन्य लोग शामिल हुए।
आज रहेगा बंद मौ का बाजार
मौ। विगत एक मार्च को मौ नगर से गायब हुई बालिका का आज तक सुराग न मिलने से आक्रोशित समस्त समुदाय के लोगों ने 14 मार्च को समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दिन मुख्य बाजार के गांधीजी की प्रतिमा पर एकत्रित होकर बाजार बंद रखेंगे।